ताज़ा खबर

img-20161207-wa0013

ग्राम प्रधान ने बहेरिया चौराहे पर जलवाया अलाव, लोगों को मिली ठंड से राहत

img-20161207-wa0013

 

धीरेन्द्र प्रताप सिंह

 

डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर ) दिसम्बर माह के शुरूआती दिनों से ही पड़ रही शीतलहर के चलते पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए तहसील क्षेत्र के बहेरिया ग्राम प्रधान दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे ने अपने चौराहे पर अलाव जलाये जाने की व्यवस्था करवाई , इससे ठंड से ठिठुर रहे लोगों को काफी राहत महसूस हुई ।

कड़ाके की पड़ रही ठंड से लोग अब घरो से कम निकल रहे है,पूरा दिन लोग घरो मे कैद रहने को मजबूर हो गये हैं , ऐसे मे ग्राम प्रधान छोटे पाण्डेय द्वारा ठंड मे राहत देने वाले इस कदम को गांव के बुजुर्गो ने काफी सराहा है।
ग्राम पंचायत बहेरिया निवासी ओम प्रकाश पाण्डेय, बजरंगी पाण्डेय,कमलापति पाण्डेय,तुंगनाथ पाण्डेय,शिवानंद पाण्डेय बजरंगी दूबे,राम अचल यादव,बाल जी दूबे,अमरनाथ पाण्डेय,रामानंद बर्मा आदि लोगो का कहना है कि समयानुसार ग्राम प्रधान द्वारा ऐसे सराहनीय कार्य हमेशा किया जाता है। युवा ग्राम प्रधान सदैव गरीबों , बेसहारा लोगों के हितैषी रहे हैं ।

समाजसेवा से आत्मसंतोष होता है – छोटे पाण्डेय

बहेरिया के युवा ग्राम प्रधान दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे का कहना है कि गांव के लोगो ने जिस विश्वास के साथ उन्हे इस पद की जिम्मेदारी सौंपी है,वे उस जिम्मेदारी का निर्वहन तथा गांव के सम्मानित लोगो के विश्वास पर सौ फीसदी खरा उतरने का कोशिश कर रहे हैं।उन्होने कहा कि उन्हे समाजसेवा से सबसे ज्यादा आत्मसंतुष्टि मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india