उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
सुबह- सुबह : ब्यूटी क्वीन सागारिका घाटगे को क्रिकेटर ज़हीर खान कर रहे हैं डेट
December 7, 2016 2:46 am
सागारिका घाटगे
सागरिका 1986 में कोल्हापुर में जन्मी हैं । यह माॅडल और टीवी ऐक्ट्रेस हैं । यह बेहद खूबसूरत हैं । अक्सर इनकी बोल्ड तस्वीरें अखबारों, पत्रिकाओं की सुर्खियां बनती हैं ।
फिल्म चक दे इंडिया से सागारिका काफी मशहूर हुईं । अभी युवराज सिंह की शादी हुई, उनके रिशेप्सन में सागारिका क्रिकेटर जहीर खान के साथ पहुँची तो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन गई ।
लोगों का कहना है कि जहीर खान डेढ़ साल से सागारिका को डेट कर रहे हैं, जल्द ही शादी की घोषणा भी कर सकते हैं।
दुआ कीजिए कि सागारिका का प्यार मंजिल पा ले , क्योंकि ज़हीर खान इनसे पहले अभिनेत्री ईशा सरवानी को भी डेट कर चुके हैं ।