संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस
December 6, 2016 5:14 pm
मनोज सिद्धार्थ
बेवां चौराहा (डुमरियागंज ) तहसील अन्तर्गत जमौता-जमौती स्थित डा0 अम्बेडकर पार्क पर बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम ग्राम प्रधान श्री निसार अहमद ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की।अपने सम्बोधन में मनोज सिद्धार्थ ने कहा कि बाबा साहब ने समाज में सामाजिक समरसता एवं समानता कायम की।उनका सपना था कि समाज में ऊच-नीच की खाई खत्म हो।तथा संविधान को,संविधान में वोट का अधिकार देकर सर्व समाज को ऋणी कर दिया ।इस अवसर पर सुरेश चन्द्र,पल्टन,जगलाल,रंजन लाल,भैयालाल,राम भरोसे,राम नरेश,मो0 नासिर,सल्लू,सुखपाल गौतम,नवीन गौतम,के साथ-साथ कई अन्य गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थित सराहनीय रही।