उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज समाजवादी पार्टी : घोषित उम्मीदवार और चिनकू यादव की दावेदारी से बढ़ा सस्पेंस
December 4, 2016 4:36 pm
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर के डुमरियागँज विधान सभा क्षेत्र का मामला
डुमरियागंज : आगामी विधान सभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने वर्तमान विधायक मलिक कमाल यूसुफ को उम्मीदवार घोषित कर रखा है । डुमरियागंज विधान सभा क्षेत्र के कद्दावर मुस्लिम नेता मलिक कमाल को सपा ने अपनी पहली लिस्ट में पार्टी का टिकट थमाकर उन पर विश्वास जताया है । कमाल यूसुफ पिछली बार पीस पार्टी के बैनर से आनन फानन में विधायक बने थे । तब , डुमरियागँज से नौजवान नेता चिनकू यादव को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया था । रामकुमार उर्फ चिनकू यादव वह चुनाव हार गये, लेकिन सपा के उभरते सितारे की तरह चमकने लगे । उन्होंने पहले अपनी पत्नी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाया और अब जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि हैं । उनके पिता डुमरियागँज ब्लाॅक के प्रमुख भी हैं । पत्नी और भाई जिला पंचायत सदस्य हैं । इन सबके बीच वह और उनके समर्थकों ने कल्पना भी नहीं किया था कि उनके अतिरिक्त किसी अन्य को सपा का प्रत्याशी बनाया जायेगा । लेकिन राजनीति अक्सर बेदर्द साबित हो जाया करती है । राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी कमाल यूसुफ सपा के उम्मीदवार बना दिये गये । इसके बाद से ही डुमरियागंज में सपा दो गुटों में बँटती नज़र आने लगी । दोनों तरफ से शह और मात का खेल शुरु हो गया । कमाल यूसुफ के होर्डिंग, बैनर पार्टी प्रत्याशी के रूप में लगने लगे तो चिनकू यादव के बैनर पोस्टर पर भावी प्रत्याशी लिखा जाने लगा । हालांकि पार्टी नहीं लिखा , लेकिन उसका रंग रोगन का संकेत स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है । दोनों तरफ से शक्ति का प्रदर्शन भी गाहे बगाहे हुआ । कहीं न कहीं यह लोग इसमें कामियाब भी दिखे । पिछले दिनों चिनकू यादव के बेहद करीबी जगराम यादव को डुमरियागंज विधान सभा अध्यक्ष पद से हटवाकर कमाल यूसुफ ने अपने खासम खास दिनेश पाँडेय को अध्यक्ष बनवा दिया । अब, शनिवार को राम कुमार उर्फ चिनकू यादव ने अपने पार्टी कार्यालय पर समर्थकों की मीटिंग बुलाकर सार्वजनिक तौर पर यह घोषणा किया कि भले ही किसी को टिकट मिला हो ,लेकिन समाजवादी पार्टी की साईकिल से मैं ही चुनाव लड़ूंगा । उन्होंने यह बात अपने समर्थकों से बड़े दृढ़ता और आत्मविश्वास से कही है । अब सवाल यह उठता है कि चिनकू यादव ने पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार को नज़र अन्दाज कर ऐसी बात कहना , निश्चित रूप से कई सवाल खड़ा करता है । राजनीतिक जानकारों का कहना है कि हो सकता है ऊपर से कोई संकेत हो अन्यथा ऐसी बात सार्वजनिक मंच से नहीं कही जा सकती है । वैसे राजनीतिक पंडितों का मानना है कि चिनकू यादव की स्वयं या उनके राजनैतिक सलाहकारों की कोई रणनीति हो सकती है , अन्यथा यह मामला तभी क्लियर होगा जब पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आये । फिलहाल चिनकू यादव की घोषणा ने डुमरियागँज समाजवादी पार्टी में टिकट पर सस्पेंस बढ़ा दिया है ।