उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
LIVE : डुमरियागंज में सांसद योगी आदित्य नाथ का आगमन कुछ ही देर में , भाजपाई उत्साहित
December 4, 2016 8:17 am
” प्रभाव इंडिया” विशेष
योगी का आगमन डुमरियागंज में कुछ ही समय बाद….
डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर ) 4 दिसम्बर । गोरखपुर के सांसद योगी आदित्य नाथ के डुमरियागंज आगमन को लेकर भाजपाई काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं । बड़ी संख्या में भाजपा कार्यक्रता डुमरियागंज में पहुँच चुके हैं । भाजपा के सथानीय कद्दावर नेता राजू श्रीवास्तव, मधुसूदन अग्रहरि, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नरेन्द्र मणि त्रिपाठी और राजेश द्विवेदी अपने समर्थकों के साथ डुमरियागंज में डेरा जमाये हुए हैं ।