6 दिसम्बर : संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा डा० अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस
December 3, 2016 11:26 am
संवाददाता
डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर) । पिछले वर्षों की भाँति इस वर्ष भी डा0 भीम राव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस (6दिसम्बर)संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा।उक्त बातें डा0 अम्बेडकर पार्क जमौता के संस्थापक मनोज सिद्धार्थ ने एक बैठक में कही ।
शनिवार को आयोजित बैठक में अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाने पर विस्तृत चर्चा हुई । मुख्य वक्ता मनोज सिद्धार्थ ने कहा कि अम्बेडकर का चरित्र और शिक्षाओं को हमे अंगीकार करते हुए वंचित समाज के लोगों का जागरूक करना होगा । बैठक में मुख्य रूप से राम नरेश, रंजन लाल,पल्टन,जगलाल,सुरेश चंद्र,सल्लू,राम भरोसे,जानकी कैलाशी देवी,ग्राम प्रधान निसार अहमद के साथ- साथ कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति सराहनीय रही।