उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशख्सियतसिद्धार्थनगर
Big Breaking : पीएम मोदी ने मुरादाबाद रैली में कहा, जनधन खाता में जमा पैसा गरीबों का होगा, कालाधन जमा करने वाले भुगतेंगे सज़ा
December 3, 2016 11:02 am
विशेष संवाददाता
मुरादाबाद में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन ग़रीबों के जनधन खातों में अमीरों ने पैसे डाले हैं वो उन पैसो को नहीं निकाले । मैं रास्ता खोज रहा हूं जिससे वो काले धन वाले जेल जाएं और पैसा ग़रीबों का ही रहे । जिन कालाधन वालों ने पैसा गरीबों के खाते में जमा कर दिया है उनकी खैर नहीं । अब वह पैसा गरीबों का होगा और कालाधन वाले जेल जायेंगे ।