भाजपा के मधुसूदन अग्रहरि ने परिवर्तन यात्रा की सफलता के लिए झोंकी ताकत
December 1, 2016 2:03 pm
संवाददाता
डुमरियागंज (सिद्धार्थ नगर ) भाजपा नेता एवं नगर पंचायत अध्यक्ष डुमरियागंज प्रतिनिधि अग्रहरि ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिये क्षेत्र के भनवापुर से लेकर धोबहा क्षेत्र के गांव गांव मे जाकर लोगों से जनसम्पर्क करने का समाचार मिला है । इस मौके पर लोगों की समस्याओं को सुना और मोदी की योजनाओं के बारे मे अवगत कराया और बताया कि मोदी ने काले धन पर जो प्रहार किया है , सबकी भलाई के लिए किया है । उन्होंने लोगों से अपील किया कि परिवर्तन रैली मे प्रदेश के बदलते स्वरूप के साथ आप सब सहयोग करे तभी प्रदेश में भाजपा सरकार बनाकर समुचित विकास कर पायेगी । अनिल , राजू, दुर्गा प्रसाद,राम सूरत,विनोद चौधरी,मनोज मौर्या,शिव कुमार मौर्या,अंकुश,विनय आग्रहरी आदि बड़ी संख्या में लोग उनके साथ जनसम्पर्क रहे ।