ताज़ा खबर

20161201_183213

पत्रकार विक्रांत श्रीवास्तव विद्दया वाचस्पति सम्मान के लिए चयनित

20161201_183213

जीएच कादिर

विक्रांत श्रीवास्तव इंडिया न्यूज़ के जिला रिपोर्टर हैं

डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर ) सिद्धार्थनगर ज़िले के इंडिया न्यूज़ संवाददाता विक्रांत श्रीवास्तव को उज्जैन में विद्या वाचस्पति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा ।

डुमरियागँज तहसील के बनगँवा निवासी विक्रांत श्रीवास्तव लम्बे अर्से से पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं । उन्हें विक्रमशिला हिन्दी विद्या पीठ द्वारा “विद्या वाचस्पति सम्मान ” से सम्मानित किया जायेगा । उन्हें यह पुरस्कार उज्जैन में एक समारोह के दौरान 13 दिसम्बर को दिया जायेगा ।
उनके इस सम्मान के लिए चयनित होने पर क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया हैं , वहीं स्थानीय पत्रकारों एवं शुभचिंतकों नें उन्हें बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india