ताज़ा खबर

20161201_083307_1

लखनऊ मेट्रो : सीएम अखिलेश आज करेंगे उद्घाटन, मुलायम भी रह सकते हैं मौजूद

20161201_083307_1

 

 विशेष संवाददाता

 

लखनऊ : लखनऊ मेट्रो का इंतजार खत्म हुआ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सुबह 11 बजे लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। इसी के साथ मेट्रो का ट्रायल रन अपने समय एक दिसंबर से शुरू हो जाएगा ।
मेट्रो पहले दिन ट्रांसपोर्ट नगर से सिंगारनगर स्टेशन के बीच दौड़ेगी। ट्रायल रन के दौरान मेट्रोमैन ई. श्रीधरन खुद मौजूद रहेंगे।

मेट्रो को ट्रैक पर उतारने से पहले एलएमआरसी और कोच बनाने वाली अलस्टॉम कंपनी के इंजीनियर्स ने 10 दिन तक कोचों का स्टेटिक और डॉयनमिक ट्रॉयल किया। इसमें कोच के फीचर्स के अलावा ब्रेकिंग सिस्टम, बैकअप, कंट्रोल रूम से कनेक्टिविटी, झटके लेने की जांच ,ऑसिलेशन टेस्ट भी किया गया ।

समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश के अलावा सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के पहुंचने की संभावना है। कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बड़ा कार्यक्रम अवध चौराहे पर ही रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india