जिलेवार खबरेंबलरामपुरसमाजसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
सीओ डुमरियागंज की अनूठी पहल : पुलिस कर्मियों के लिए थाने में लगाया स्वास्थ्य शिविर
November 29, 2016 1:52 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज थाने मे लगा स्वास्थ्य शिविर
सीओ जटाशंकर राव ने किया उद्घघाटन
डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर ) पुलिस क्षेत्राधिकारी जटा शंकर राव ने एक अनूठी पहल करते हुए स्थानीय थाने में सर्किल के सभी पुलिस कर्मियों और चौकीदारों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगवाया । जिसमें दो सौ के लगभग पुलिस कर्मियों एवं चौकीदारों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया ।
सीओ जटाशंकर राव ने इस स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को काम और भागदौड़ के चलते नियमित स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो पाता है , इसलिए उन्होंने इस यातायात सप्ताह में सर्किल के सभी थाना के इंचार्ज सहित पुलिस कर्मियों और चौकीदारों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर लगवाया गया है । इस अवसर पर डा० मुस्तकीम अन्सारी, डा० विनोद मिश्रा,डा० एस के चौधरी ने पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य जाँच की । इंसपेक्टर
डुमरियागँज रमाकान्त यादव ने बताया कि शिविर में बीपी, शुगर और खून की जँच की गई गई एवं दवाँए चिकित्सकों ने लिखा । इस दौरान लगभग दो सौ विभागीय लोगों ने जाँच करवाई । पुलिस की अनूठी पहल की प्रशंसा हो रही है ।