उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीशिक्षासिद्धार्थनगर
डुमरियागँज बीआरसी पर बेसिक शिक्षाधिकारी अरविन्द कुमार पाठक ने वितरित किया थाली और गिलास
November 29, 2016 1:13 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर ) स्थानीय ब्लाॅक संसाधन केन्द्र पर समाजवादी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर ने परिषदीय विद्दालय में पढ़ने वाले बच्चों को थाली और गिलास वितरित किया ।
मंगलवार को ब्लाॅक संसाधन केन्द्र पर आयोजित थाली और गिलास वितरण समारोह पूर्वक आयोजित हुआ ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीएसए सिद्धार्थनगर श्री अरविन्द कुमार पाठक ने केन्द्र स्थित प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल की उपस्थित बच्चों को थाली और गिलास वितरित किया । इस अवसर पर बोलते हुए श्री पाठक ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार थाली और गिलास का वितरण परिषदीय स्कूलों मेम पढ़ने वाले बच्चों मे किया जा रहा है । यह योजना सभी सरकारी स्कूलों में लागू है । बच्चे इसमें स्कूलों में बनने वाला भोजन कर सकेेगे । लगभग पाँच सौ बच्चों में बर्तन का वितरण हुआ ।
इल मौके पर खंड शिक्षााधिकारी मनीराम वर्मा ने सम्बोधन किया । कार्य क्रम राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता अष्टभुजा पांडेय एवं नसीम अहमद , मिर्ज़ा महबूब हसन, मुशताक अहमद सहित बड़ी संख्या बच्चे , शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे ।