ताज़ा खबर

received_1241277752613140

मधुसूदन अग्रहरि के नेतृत्व में भाजपा की परिवर्तन यात्रा की सफलता के लिए किया गया जनसम्पर्क

received_1241277752613140

संवाददाता

डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर ) स्थानीय भाजपा के नेताओं एवं कार्य कर्ताओं ने परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दिया है । सोमवार को भाजपा नेता मधुसूदन अग्रहरि ती अगुवाई में भनवापुर के दर्जनों गाँव का दौरा किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ,डुमरियागँज प्रतिनिधि मधुसूदन अग्रहरि के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धोबहा बाज़ार क्षेत्र के कई गाँव में दौरा कर लोगों से भाजपा की परिवर्तन यात्रा स्थल पर पहुचने की अपील किया । श्री मधुसूदन ने कहा कि सपा की जनविरोधी नीतियों के कारण जनता बेहाल है । इसलिए भाजपा को यूपी में विकास के लिए चुनें । इस अवसर पर मनोज मौर्य, दुर्गेश निषाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india