ताज़ा खबर

samaj-sewa

पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा नें वी बाज़ार मॉल का किया उद्धघाटन।

samaj-sewaबलरामपुर :- पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा नें वी बाज़ार मॉल का किया उद्धघाटन, वन निगम अध्यक्ष सलिल सिंह टीटू, नगर कोतवाली इंचार्ज पी एन तिवारी समेत बड़ी संख्या में नगर के सम्मानित एंव बुद्धजीवी अतिथि के रूप में उद्धघाटन समारोह में रहे मौजूद। एस पी नें इस अवसर पर कहा कि बलरामपुर की जनता को इसका फायदा तो मिले गा ही जनपद के विकास में भी शॉपिंग मॉल की भूमिका अहम होती है। टीटू सिंह नें अपने सम्बोधन में वी बाज़ार के खुलने पर खुशी का इज़हार किया। शाबान अली नें कहा कि अब दूसरे विकसित जनपदों की श्रेणी में बलरामपुर का भी अपना एक मक़ाम होगा जिसका सबसे अधिक फायदा जनपद की आम जनता को होगा।
इस अवसर पर वी बाज़ार के यू पी हेड विजय नें बताया कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में यह एक ऎतिहासिक और सस्ता मॉल साबित होगा जहाँ आम ज़िन्दगी में इस्तेमाल होने वाले घरेलू सामानों के अलावा कपड़े, फुटवेयर, क्रॉकरी, प्लास्टिक आदि के सामानों के अतिरिक्त भी तमाम आवश्यक सामान सस्ते दामों पर अच्छी क्वालटी के मिलें गे इसके अलावा ग्रहकों के लिए नित नई फायदे मन्द स्कीमों का भी लाभ ग्रहक को दिया जाए गा। उद्धघाटन समारोह के अवसर पर मॉल के समस्त ज़िम्मेदारान नें एस पी के साथ ही दर्जा प्राप्त मंत्री का भव्य स्वागत एंव सम्मान किया तथा फीता काट कर एस पी राजीव मल्होत्रा नें परम्परागत तऱीके से शॉपिंग मॉल की शुरुआत की गई। प्रबन्धक निदेशक हेमन्त अग्रवाल नें मॉल की वैरायटीयों के संम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि 500 की ख़रीदारी करने वाले ग्राहकों को लकी ड्रा के द्वारा सैमसंग मोबाईल देने की स्कीम लागू है जिसका फ़ायदा जनता ले सकती है। इस अवसर पर वी बाज़ार मॉल के मैनेजर धन्यंजय गुप्ता के अलावा मॉल कर्मचारी एंव अधिकारी के साथ ही शफ़ीक़ अहमद, कलीम रायनी, मोहम्मद अनस, राजू सेठ , प्रमोद सिंधी, राजू , आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। बता दें कि महिला अस्पताल के आगे घाँस मण्डी पुरैनिया तालाब के पास वी बाज़ार शॉपिंग मॉल शुरू हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india