ताज़ा खबर

mulayam-singh-yadav-580x395

मुलायम फिर हुए तल्ख, सीएम अखिलेश से कहा कि चापलूसों से कोई आगे नहीं बढ़ा

mulayam-singh-yadav-580x395

संवाददाता

सपा मुखिया मुलायम सिंह या बुधवार को सीएम अखिलेश यादव पर फिर बरसे। बर्खास्त मंत्रियों की बहाली न होने से नाराज मुलायम ने पूछा, क्या दबंगई से पार्टी चला लोगे?

इस तरह तो आपका समर्थन करने वालों का भी नुकसान हो जाएगा। चापलूसों से कोई आगे नहीं बढ़ा। कानाफूसी करके कुछ लोग पार्टी को तोड़ना चाहते हैं। तीन दिन पहले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के मौके पर मुलायम परिवार की जो केमिस्ट्री दिखाई पड़ी थी, वह गाजीपुर में नजर नहीं आई। वजहें कई रहीं। अखिलेश का रैली में नहीं जाना, बर्खास्त मंत्रियों की वापसी न होना और युवा नेताओं की एकपक्षीय नारेबाजी। इन सबसे मुलायम नाराज दिखे। उनके निशाने पर सीएम आ गए। उन्होंने कहा, मैंने मुख्यमंत्री से कहा था सभा से पहले मंत्रियों का निष्कासन वापस कर दो, हम पार्टी के अध्यक्ष हैं, अच्छी तरह बोल लेंगे। पता नहीं क्यों हमारी सलाह नहीं मानी। वे जिनकी सलाह मानते हैं, उनसे भी हमने कहा था। उन्होंने स्वीकार भी किया था, पता नहीं क्या कारण है, बात मानी नहीं। उन्होंने तल्‍ख लहजे में कहा, क्या दबंगई से पार्टी चला लोगे? इससे तो उन्हें भी नुकसान हो जाएगा जो आपको समर्थन दे रहे हैं। जनता सब समझती है, वह घर में रहे या खेत में। पार्टी के अंदर के मसले पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता। शायद वे इस रैली की भीड़ और उत्साह को देखकर कुछ सबक ले लें। कौन-सा नेता है, जिसने मेहनत नहीं की, तकलीफ नहीं झेली। जो पार्टी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उन्हें ही निकाल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india