ताज़ा खबर

अतहर आमिर और टीना डाबी

IAS टाॅपर टीना डाबी और अतहर आमिर करेंगे शादी

अतहर आमिर और टीना डाबी
 अतहर आमिर और टीना डाबी

                    जीएच कादिर

 

सिविल सेवा परीक्षा 2016 में सेकेंड टॉपर रहे अतहर आमिर, टॉपर टीना डाबी से जल्द ही शादी करने वाले हैं। उनका लखनऊ से खास रिश्ता रहा है।भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक सिविल सेवा में क्वालीफाई करने का सपना देश के लाखों युवा देखते हैं लेकिन कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले अतहर आमिर उल शफी खान ने इस परीक्षा में दूसरा स्‍थान हासिल किया और इतिहास रच दिया। जब परीक्षा परिणामों की घोषणा हुई तो अतहर उस समय लखनऊ में इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट में बतौर आईआरटीएस अधिकारी ट्रेनिंग ले रहे । बाकी युगलों से उलट अतहर व टीना ने जल्द ही अपने रिश्ते के बारे में सभी को बता दिया और कहा कि वह जल्द ही शादी करने वाले हैं। टीना, अतहर से अपने रिश्ते के बारे में कहती हैं कि यह पहली नजर का प्यार था। 11 मई की सुबह दिल्‍ली के नार्थ ब्लॉक में डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के दफ्तर में मैं उनसे मिली और शाम तक वो मेरे दिल के दरवाजे पर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india