ताज़ा खबर

पूँजीपतियों को लाभ पहुँचाने के लिए की गई है नोटबंदी : आशीष खेतान

received_1234790106595238
      प्रेस काॅन्फ्रेन्स करते हुए आशीष खेतान

वाराणसी से एम. अंसारी, प्रभाव इंडिया के लिए

वाराणसी के भेलूपुर स्थित होटल डायमंड में आम आदमी पार्टी पूर्वांचल प्रान्त की बैठक आहूत हुई। बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष खेतान ने प्रधानमंत्री मोदी को नोटबन्दी मामले को लेकर जमकर कोसा।
खेतान ने कहा कि नोटबन्दी का निर्णय सिर्फ और सिर्फ इस वजह से लिया गया है ताकि मोदी जी अरबपतियों के लगभग 8 लाख करोड़ रुपये के बकाया क़र्ज़ को मुआफ़ कर सकें और जनता की गाढ़ी कमाई को काला धन का डर दिखाकर बैंकों में जमाकर सकें और बेईमान पूंजीपतियों का पुराना क़र्ज़ माफ़ करके नया लोन उपलब्ध किया जा सके।
पूर्वांचल प्रदेश संयोजक संजीव सिंह ने कहा कि 7 दिसंबर की जनसभा में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री द्वारा किये गए घोटालों को साक्ष्यों सहित उजागर करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ़ ने कहा कि मोदी के तानाशाही फैसले के कारण देश का आम जनमानस त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है ऐसे में आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए आम आदमी पार्टी हरसंभव संघर्ष करेगी।
बैठक में दिल्ली के विधायक एवं पूर्वांचल प्रभारी नरेश यादव, प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी एवं प्रदेश सचिव सुधीर भारद्वाज ने 7 दिसंबर की रैली की तैयारियों पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया।
बैठक में पूर्वांचल सचिव सत्येंद्र तिवारी, आप की नारी शक्ति प्रभारी नीलम यादव समेत सभी जिलों के संयोजक एवं प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india