उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज नगर पंचायत के सुभाष नगर वार्ड में चला सफाई अभियान
November 23, 2016 3:05 am
संवाददाता
डुमरियागंज ( सिंद्धार्थनगर) नवम्बर 2016
डुमरियागंज नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी शिव कुमार के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मंगलवार को वार्ड नम्बर 4 सुभाष नगर में साफ सफाई अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में मोहल्लावासियों का सहयोग प्राप्त हुआ । मिली जानकारी के अनुसार डुमरियागंज के अधिशासी अधिकारी श्री शिव कुमार के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है , इसी कड़ी में मंगलवार को सुभाष नगर मोहल्ले में सफाई अभियान चलाया गया । श्री शिव कुमार ने बताया यह अभियान भारत सरकार और और उत्तर प्रदेश शासन की गाईड के मुताबिक जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के निर्देश पर चलाया जा रहा है , जो आगे भी जारी रहेगा । उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं , स्कूलों और जागरूक नागरिकों को इस अभियान में शामिल होने की अपील किया है । इस अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मधुसूदन अग्रहरि , उमाशंकर सभासद, मसऊद अहमद सभासद ,टीहुल चौरसिया ,देव प्रकाश ,हसन ताकीब रिज़्ज़ी ,मो० हैदर ,राजू यादव ,जगदीश ,लालू आदि मौजूद रहे ।
ईओ की पहल….
वार्ड नम्बर 4 सुभाष नगर के लोगों की समस्याओं को मौके पर नोट किया गया, तथा स्थानीय लोगों से कहा गया कि किसी भी समस्या के लिए तुरंत कार्यालय से सम्पर्क करें,समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जायेगा । अधिशासी अधिकारी शिव कुमार ने कहा कि सफाई व्यवस्था में बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया जायेगा ।