अपराधमहाराष्ट्रसमाजसिद्धार्थनगर
पथरा थाना क्षेत्र में बोलेरो ने वृद्ध को रौंदा, हालत चिंताजनक
November 21, 2016 5:38 am
संवाददाता
डुमरियागंज (सिद्धार्थ नगर) सोमवार सुबह करीब 9 बजे के आस पास पथरा थाना के खोरिया रघुबीर सिंह चौराहे पर तेज रफ्तार बोलेरो ने लगभग 70 वर्षीय को वृद्ध को रौंद दिया । जिससे उसकी हालत बेहद चिंताजनक बताई जा रही है ।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि खोरिया रघुवीर सिंह निवासी मो हनीफ अपने गांव के चौराहे पर धान लेकर जा रहा था कि अचानक डुमरियागंज से तेज रफ़्तार से आ रही बोलेरो ने लगभग 70 वर्षीय मोहम्ंद हनीफ को रौंद दिया , जिससे हनीफ गम्भीर रूप से घायल हो गया, बदहवास हालत में परिजन उन्हें अस्पताल ले गये जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है ।