उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
कानपुर के पास भीषण ट्रेन हादसा, 60 लोगों की मौत,140 लोगों से अधिक घायल
November 20, 2016 3:15 am
संवादाता
कानपुर : पटना को जा रही ” पटना-इन्दौर ” एक्सप्रेस कानपुर के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है , यह हादसा इतना भीषण है कि इसमेंं पाँच दर्जन से अधिक लोगों के मरने की खबर है । 160 लोगों से ज्यादा घायल बताये जा रहे हैं ।
जानकारी के अनुसार , पटना – इन्दौर एक्सप्रेस कानपुर के पास पुखराया प्रात: कालीन लगभग 3 बजे के आस-पास डिरेल हो गई , इसमें प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 60 लोगों से ज्यादा मारे गये हैं , जबकि प्रशासन 40 मौतों की पुष्टि कर रहा है । मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है । यह ट्रेन हफ्ते में दो बार इस मार्ग पर चलाई जाती है । कानपुर के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है ।