अपराधबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
जमानत पर छूटकर आये युवक की गोली मारकर हत्या, चिल्हिया थाना क्षेत्र का मामला
November 19, 2016 6:44 am
संवाददाता
सिद्धार्थनगर ज़िले के चिल्हिया थाना क्षेत्र के दहियाड गांव के करीब सोनू सिंह की शुक्रवार शाम को गोली मार कर हत्या कर दी गयी। मृतक सुनील सिंह उर्फ सोनू पुत्र चंद्रभान सिंह हत्या के एक मामले में हाल ही में छूट कर आया था। इस घटना को लोग उसी हत्याकांड से जोड़ कर देख रहे है। लेकिन सचाई पुलिस जाँच के बाद ही सामने आ सकती है । हत्याकंड से इलाके में सनसनी छायी हुई है।
घटना का विवरण
बताया जाता है कि घटना के समय 28 वर्षीय सुनील सिंह उर्फ सोनू कल शाम 6.30 बजे के आस पास अपने मित्र की स्कूटी पर बैठ कर घर वापस आ रहा था। जैसे ही सोनू दहियाड़ गांव के मोड़ के करीब पहुंचे, पहले से ही मौके की ताक में बैठे हत्यारों ने पीछे से सोनू के सिर में गोली मार दी और फरार हो गये। घायल सोनू को फौरी तौर पर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए चिंतामणि हत्याकांड के आरोप में मृतक सोनू सिंह जेल में बन्द था और वह 6 सितम्बर को ही जमानत पर छूट कप बाहर आया था ।बताया जाता है कि सितम्बर में ही सोनू पर वाहन से कथित तौर पर कुचलने का प्रयास भी हुआ था जिसकी तहरीर उसने चिल्हिया थाने में दी थी । सोनू की हत्या को लेकर उसके परिजन बहुत दुखी है। उन्होंने घटना के बारे में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। परिजनों का कहना है कि पिछले हमले में पुलिस ने जिस तरह हल्की कार्यवाही की, उससे उनका पुलिस से विश्वास उठ गया है। उधर पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को गम्भीरता से लिया गया है, तहरीर मिलते ही प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।