ताज़ा खबर

gun

जमानत पर छूटकर आये युवक की गोली मारकर हत्या, चिल्हिया थाना क्षेत्र का मामला

gun

संवाददाता

सिद्धार्थनगर ज़िले के चिल्हिया थाना क्षेत्र के  दहियाड गांव के करीब सोनू सिंह की शुक्रवार शाम को गोली मार कर हत्या कर दी गयी। मृतक सुनील सिंह उर्फ सोनू पुत्र चंद्रभान सिंह हत्या के एक मामले में हाल ही में छूट कर आया था। इस घटना को  लोग उसी हत्याकांड से जोड़ कर देख रहे है। लेकिन सचाई पुलिस जाँच के बाद ही सामने आ सकती है । हत्याकंड से इलाके में सनसनी छायी हुई है।

घटना का विवरण

बताया जाता है कि घटना के समय 28 वर्षीय सुनील सिंह उर्फ सोनू कल शाम 6.30 बजे के आस पास अपने मित्र की स्कूटी पर बैठ कर घर वापस आ रहा था। जैसे ही सोनू दहियाड़ गांव के मोड़ के करीब पहुंचे, पहले से ही मौके की ताक में बैठे हत्यारों ने पीछे से सोनू के सिर में गोली मार दी और फरार हो गये। घायल सोनू को फौरी तौर पर अस्पताल पहुंचाया  गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए चिंतामणि हत्याकांड के आरोप में मृतक सोनू सिंह जेल में बन्द था और वह 6 सितम्बर को ही जमानत पर छूट कप बाहर आया था ।बताया जाता है कि सितम्बर में ही सोनू पर वाहन से कथित तौर पर कुचलने का प्रयास भी हुआ था जिसकी तहरीर उसने चिल्हिया थाने में दी थी । सोनू की हत्या को लेकर उसके परिजन बहुत दुखी है। उन्होंने घटना के बारे में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। परिजनों का कहना है कि पिछले हमले में पुलिस ने जिस तरह हल्की कार्यवाही की, उससे उनका पुलिस से विश्वास उठ गया है। उधर पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को गम्भीरता से लिया गया है, तहरीर मिलते ही प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india