दस के सिक्का न लेने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई : डीएम
October 17, 2016 4:02 pm
बलरामपुर। जिले में ग्राहकों और दुकानदारों के बीच झिकझिकबाजी और बहस का होना अब आम होता जा रहा है। जिले में दस रूपये के सिक्कों को लेकर अफवाहों का बाजार इस कदर गर्म हो चुका है कि जैसे मुंह वैसी बातें की जा रही है। लोगों में चर्चा है कि दस रूपये के सिक्के को भारतीय रिजर्व बैंक ने बंद कर दिए हैं।
कोई कहता है कि जिले में नकली सिक्कों की खेप उतर चुकी है, वहीं असली से ज्यादा नकली सिक्के बाजार में दौड़ रहे हैं। ऐसी बातों को लेकर छोटे से बड़े सभी दुकानदारों ने दस के सिक्कों को लेने से इंकार कर दिया है।
लोगों में जागरुकता की खासी कमी
जिससे महज कुछ दिनों के भीतर ही सिक्कों का चलन इस कदर बंद हो गया कि जिसके पास दस रूपये के सिक्के पड़े हैं वह उन्हें किसी भी कीमत पर खपा देना चाहते हैँ। लोगों में जागरुकता की भी खासी कमी हैं। बैंक कर्मचारियों ने भी सिक्के लेने में कई लोगों से असमर्थता जताई है। भारतीय मुद्रा को लेने से इस क़दर इंकार व बहिष्कार कर रहे व्यापारियों तथा आम जनता की समस्या को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो चुका है।
10 के सिक्कों का प्रचलन बंद नहीं
जिलाधिकारी राम विशाल मिश्रा ने बताया कि रिजर्व बैंक ने 10रु के सिक्कों का प्रचलन बंद नहीं किया है। हो सकता है कुछ अराजक तत्वों द्वारा नकली सिक्के बाजार मे लाए गये हों। ऐसे मे असली व नकली पहचान जरूरी है। असली सिक्कों को लेने से कोई भी व्यक्ति या व्यापारी इंकार नहीं कर सकता है यदि कोई व्यापारी या ग्राहक असली सिक्का लेने से इंकार करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
डीएम ने लोगों से अपील कि है यदि कोई ऐसा करता है तो उसकी सूचना या तो उन्हें मोबाइल नंबर 9454417536 पर या स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी जाए जिससे उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।