ताज़ा खबर

l-news1839122448

अनियंत्रित ट्रक ने बाईक सवार को रौंदा, मौंके पर हुई मौत , डुमरियागंज थानाक्षेत्र का मामला

l-news1839122448

संवाददाता

डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर ) स्थानीय थाना के बंजरहवा निवासी अनवर के अनियन्त्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना के संम्बन्ध में बताया जा रहा है कि लगभग 28 वर्षीय अनवर पुत्र अबुल कासिम ,बृहस्पतिवार दिन में किसी काम से डुमरियागंज गये थे ।  उन्हें बैदौला उपकेन्द्र के सामने बस्ती की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया । जिससे बाइक सवार अनवर की दर्दनाक मौत गई । मृतक अनवर सऊदी अरब में नौकरी करते थे वह छुट्टी पर अपने गाँव बंजरहवा आये थे । उनके पिता क्षेत्र के प्रतिष्ठित धार्मिक शख्शियत हैं । मौके पर पहुँची डुमरियागंज पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया है । बताया जाता है कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india