अपराधउत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज पुलिस ने पत्नी के हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा
November 16, 2016 2:46 pm
संवाददाता
डुुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर) स्थानीय थाना क्षेत्र के सुकरौली गाँव में एक माह पूर्व फंसुरी लगाकर हुयी संगीता की मौत का आरोपी मृतका के पति राम कुमार को डुमरियागंज पुलिस ने आज गिरफ्तार कर भेजा जेल दिया है ।
बता दें कि एक माह पहले सुकरौली निवासी राम कुमार की पत्नी ने सुसराल में फँसुरी लगाकर जान दे दी थी । मृतका के परिजनों ने इसे दहेज हत्या मानते हुए डुमरियागंज थाने में , पति और उसकी माँ के खिलाफ तहरीर दिया था , पुलिस ने पति की माँ को उसी टाइम गिरफ्तार कर लिया था । मृतका के पति को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । डुमरियागंज थाना इंसपेक्टर ने बताया कि पुलिस को हत्यारोपी की तलाश थी, आज उसे गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।