ताज़ा खबर

09_02_2016-fir_090216

कपिलवस्तु पुलिस ने दहेज हत्या का किया मुकदमा दर्ज, हत्यारोपी को तलाश रही पुलिस

09_02_2016-fir_090216

संवाददाता

सिद्धार्थनगरसंदिग्ध हालत में जलकर मरी महिला की मौत के मामले में कपिलवस्तु  पुलिस ने सोमवार की शाम को पति व पहली पत्नी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है। मृतका का नाम खतीजा पत्नी शफीकुद्दीन है। घटना 6 नवम्बर रात को हुई थी।  इलाज के दौरान कल गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

थाना शोहरतगढ़ के ग्राम महदेवा नानकार निवासी विवाहिता के पिता मोहम्मद युनूस ने तहरीर देकर कहा कि पुत्री का विवाह 13 मई 2011 को हुआ था। विवाह के बाद दो पुत्र व एक पुत्री पैदा हुई। ससुराल में एक वर्ष से दहेज में बाइक व एक लाख रूपये की मांग किया जाने लगा। मांगें पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोग पुत्री का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। दहेज मांग में पति की पहली पत्नी मोमिना भी शामिल रही। घटना की रात साजिश कर उसे जला दिया गया। हत्या करने की नीयत से पहले क्षेत्र के एक अप्रशिक्षित डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले गए। वहां से लोगों के दबाव पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।इस सम्बन्ध में  सीओ सदर ने बताया कि पति व पहली पत्नी के खिलाफ दहेज हत्या व उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india