सिलिण्डर फटने से महिला की मौत
October 17, 2016 3:59 pm
बलरामपुर : जिले के महेशभारी गांव में एलपीजी सिलिण्डर फटने से आज एक महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति झुलस गया है। पुलिस ने बातया कि सुनीता :30: खाना पका रही थी कि अचानक गैस लीक होने के कारण सिलिण्डर फट गया। पुलिस के अनुसार सुनीता की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसका पति राजन झुलस गया है। उसे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की पडताल कर रही है।