उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
सीतापुर में पीस पार्टी महागठबंधन की रैली में केन्द्र सरकार पर गरजे नेता
November 15, 2016 6:26 pm
संवाददाता
पीस पार्टी महागठंधन की सीतापुर जनसभा
सीतापुर : सूबे की राजनीति में पिछले विधान सभा चुनाव में चार विधायक जीतकर अपनी एतेहासिक पहचान बना चुकी पीस पार्टी 2017 के चुनाव में सियासत की पुख्ता जमीन तैयार करने में जूट गई है।
हाल ही में हुए निषाद पार्टी व महान दल की महागठबंधन से यूपी की सियासी फिजा में चहुओर खलबली मची हुई है।जिससे कार्यकर्ताओं एवं जनता में उत्साह का माहौल है। . गौरतलब है कि मंगलवार के दिन शहर के राजा रघुबर दयाल इंटर कालेज के मैदान में पीस पार्टी की “सरकार बनाओ अधिकार पाओ” रैली को जनता के बीच बतौर मुख्य अतिथि डॉ.मोहम्मद अय्युब संबोधित कर रहे थे।उन्होंने सभी सेकुलर पार्टियों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सभी ने दलित, मुस्लिम, निषाद मौर्य पिछड़े समाज के लोगों का वोट लेकर छलने का काम किया है। हिंदुत्व के नाम पर भोली भाली जनता को गुमराह कर वोट बैंक की तरह यूज करके भेद भाव किया जाता रहा है। वजूद में आयी एक मात्र पीपा ही ऐसी पार्टी है जो सभी को एक साथ लेकर चलने का नारा दिया है। आगे श्री अय्युब ने देश के विभिन्न मुद्दे जैसे अखिलेश निषाद हत्या कांड,भोपाल में मारे गये बेकसूर नौजवान, गरीब मजलूमों को परेशान, मुस्लिम बेटियों पर हुक्मरान मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि मुस्लिम बेटियों की फिक्र मत करो, करना है तो यशोदा बेन जी का करो वक्त आने पर जनता सबका माकूल हिसाब लेगी।इस दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद ने तंज कस्ते हुए केंद्र की मोदी सरकार व सपा सरकार पर तमाम आरोप मढ़े तथा गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को ढोंगी करार दिया कहा कि मंदिर व मस्जिद के पुजारी राजनीति नहीं कर सकते अगले चुनाव में निषाद पार्टी उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी।काफी इन्तेजार के बाद कार्यक्रम में शरीक हुए, सुर्ख़ियों में रहने वाले “पत्रकार एवं प्रवक्ता” अजीज बर्नी ने मंच पर साझा करते हुए कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं बल्कि पत्रकार भाइयों का प्रतिनिधित्व करने आया हूँ। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है इसी लोकतंत्र से भारत का वजूद कायम है। आगे उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 70 साल से कई सरकारें मुसलमानों पर हुकूमत करते आईं हैं,किन्तु भरोसेमंद के लायक कोई नहीं रहा।मैं समझु भाई तुम्हें और तुम समझो चारा हमें, पाकिस्तान से बीर अब्दुल हमीद लड़े और शर्टीफिकेट तुम दोगे। बेगुनाहों को जेल में डाला जा रहा है ।हम समूचे एक सौ बीस करोड़ हिन्दू मुस्लिम भारतियों को सीने से लगाकर रखना चाहते हैं।बड़े नोट बंद होने से जनता में मची घमासान पर उन्होंने सरकार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जनता से चेक लेकर नोट आसानी से मुहैया करा सकती है सरकार।किन्तु मुकेश अम्बानी के जियो को फायदा कैसे होगा।अंत में दोनों नेताओं ने निषाद व मुस्लिम समाज के लोगों से एक दूसरे के पक्ष में वोट करने की अपील की।इस मौके पर राष्ट्रीय महा सचिव कर्नल ज़ाहिद, राष्ट्रीय महा सचिव रशीद उमर, प्रदेश अध्य्क्ष डॉ अब्दुल मन्नान, देवेन्द् कश्यप, श्रीमती कान्ति मझवार, सी पी निषाद, ठाकुर दुष्यंत सिंह चंदेल, अजय पटेल, नाहीद अकील, उर्मिला रावत, गौस खान, सलीम खान आदि मौजूद रहे । संचाल पीस पार्टी राष्ट्रीय सचिव रियाज़ खान ने किया ।