ताज़ा खबर

swasth

डेंगू,चिकनगुनिया व संक्रामिक बिमारी को देखते हुए एसडीएम को सौंपा गया सामुहिक ज्ञापन।

swasthबड़हलगंज/गोरखपुर-उपनगर बड़हलगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डेंगू ,चिकनगुनिया व संक्रामिक बिमारीयों के ईलाज कि उचित व्यवस्था न होने के कारण सुबह 11बजे सभी दलों के लोग एक मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर धरने पर बैठ गये।लोगो ने अपने ज्ञापन में बताया कि सा.स्वा.के.बड़हलगंज पर ब्लड जाँच,बेड कि व्यस्था,योग्य डाक्टर व दवा कि उपलब्धता,डेंगू किट कि व्यवस्था,प्रत्येक गाँवों में डेंगू जैसे संक्रामक बिमारी से बचने के लिए दवाओं का छिड़काव कराया जाए।धरना करीब ढ़ाई घण्टे तक चला।12:45पर एसडीएम गोला गौरव श्रीवास्तव बड़हलगंज सीचसी पहुँचे।सभी दलों के लोगों ने उन्हे उपरोक्त बातों से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम ने आश्वाशन दिया कि जल्द ही सभी व्यस्थाओ को सही करा दिया जायेगा।लोगो ने माँग पत्र में लिखा है कि हमारी माँगे अगर स्वीकार नही कि जाती हैं तो हम सभी दलों के लोग सामुहिक बैठक कर आक्रामक अखतीयार करते हुए आन्दोलन करने के लिए विवष होंगे जिसकी सारी जिम्मेदार शासन,प्रशासन कि होगी।इस मौके पर चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी,कांग्रेस कि जिला महासचिव पूनम गुप्ता,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कमलेश पटेल,चेयरमैन सूरज जायसवाल,महेश उमर,प्रभुनाथ सोनी,मदन किशोर तिवारी,भुवनेश्वर चौबे,लल्लन तिवारी,रविकृष्ण अग्रवाल,अजय सर्राफ,सुमन गौंड़,मीना विश्वकर्मा,संजय सोनी,दिनेश पाण्डेय सहित सैकड़ो लोग मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india