ताज़ा खबर

mumbai_580b591ad5663

सिद्धार्थनगर के नेताओं के लिए क्यों साबित हो रही है सपनों की मुम्बई ।

mumbai_580b591ad5663

जीएच कादिर

यूपी के हर बार के चुनाव में सभी पार्टी के घोषित उम्मीदवारों को मुम्बई बहुत याद आती है । अक्सर , चुनाव पूर्व यह देखने सुनने को मिलता है कि कौन कौन मुम्बई में गया है, आ चुका है , जाने वाला है आदि । ठीक वैसा ही 2017 के यूपी चुनाव के पहले देखने को मिल रहा है कि सभी पार्टियों के घोषित उम्मीदवार अथवा टिकट की आस लगाए उम्मीदवार मुम्बई का भ्रमण कर चुके हैं या कर रहे हैं अथवा लाव लश्कर के साथ जाने वाले हैं । यहाँ हम बात सिद्धार्थनगर की कर रहे हैं , यहाँ के ज़िले भर के ,लगभग सभी नेताओं का मुम्बई मोह चरम पर है । अपने क्षेत्र के साथ मुम्बई , नासिक ,पूना,वापी वगैरह को साध रहे हैं ।

mumbai-trainडुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल के मुम्बई में कार्यक्रम आयोजित करने के, डुमरियागंज की सैयदा मलिक , सच्चिदानन्द पाण्डेय ,कमाल यूसुफ ,काजी सुहेल,इटवा के मो० मुकीम ,अरशद खुर्शीद ,शोहरत गढ़ के जमील सिद्दीकी , इसरार अहमद ,उग्र सेन सिंह ,बांसी से लालजी यादव आदि या तो मुम्बई जनसमर्थन के लिए जा चुके हैं , अथवा जाने वाले हैं , या कुछ लोग मुम्बई में हैं । राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सिद्धार्थनगर के नेताओं का यूंही मुम्बई प्रेम नहीं है , वहां इस जिले के बड़ी संख्या में लोग रहते हैं , जिसमें कुछ बहुत धनाढ्य है, और उनकी अपने गांव में बड़ी पकड़ भी है इसी का समर्थन हासिल करना नेताओं की मजबूरी भी है 

msid-50237220width-400resizemode-4aditi-arya3जिले के बड़ी संख्या में नौजवान ग्लैमर और बेहतर ज़िन्दगी के लिए मुम्बई की कठिन यातायात सुविधाओं के बीच सिद्धार्थनगर के विकास का भी सपना देखने लगते हैं , उन्हीं सपनों के बीच यहाँ के नेताओं का वहाँ खूब स्वागत होता है, और एक बड़े वोट बैंक को नेताओं का साधने का मौका भी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india