उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारवीडियोशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
डुमरियागंज: खैर टेक्निकल स्कूल में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता शुरु
December 28, 2024 1:49 pm

ज़ामिन रिज़्वी / प्रभाव इंडिया संवाददाता
डुमरियागंज। नगर पंचायत के बनगवा स्थिति खैर टेक्निकल इंटर कालेज में दो दिवसिय खेल कूद प्रतियोगिता आरंभ हुई । इस प्रतियोगिता का शुभारंभ खैर टेक्निकल इंटर कालेज के डायरेक्टर इंजीनियर इरशाद अहमद खान ने किया । दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, साईकिल रेस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि खेलों में छात्र भाग लेंगे। डायरेक्टर इरशाद अहमद ने कहा कि हर स्कूल मे बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ खेल कूद भी करवाना जरूरी है । इससे बच्चों के मस्तिष्क का भी विकास तेजी से होता है । खेलों से सामाजिक समरसता की भी भावना पैदा होती है।