ताज़ा खबर

InShot_20241216_170805364_copy_600x450

डुमरियागंज BRC पर समेकित शिक्षा का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

  • InShot_20241216_170805364_copy_600x450

प्रभाव इंडिया

डुमरियागंज। स्थानीय बीआरसी पर 5 दिवसीय समेकित शिक्षा प्रशिक्षण शुरू हुआ, जिसमें समस्त स्कूलों के एक एक अध्यापक दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा के गुर सिखाए जायेंगे।
सोमवार से शुरू पांच दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन तीन बैच में 130 शिक्षकों ने दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा के अंतर्गत प्रशिक्षण लिया । इस अवसर बीआरसी के दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के ब्लॉक हेड गणेश गौड़ ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि राइट टू एजुकेशन के तहत सभी बच्चों को शिक्षा दिए जाने का प्रावधान है, इसलिए 21 तरह के दिव्यांग बच्चों को स्कूलों में एडमिशन लेकर सामान्य बच्चों के बीच शिक्षा दी जा रही है ताकि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए।
प्रशिक्षण के दौरान अमृत लाल, शिवम शुक्ला, अंजनी सिंह, मोहम्मद सलीम, आरिफ़ उस्मानी, राम कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india