ताज़ा खबर

IMG-20240306-WA0176_copy_600x450

किसान की बर्बाद फसलों को अतिशीघ्र मिले मुआवजा : आसिफ़

IMG-20240306-WA0176_copy_600x450

Prabhav India

डुमरियागंज। बुधवार को स्थानीय इकाई के कांग्रेसियों ने ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों के हित में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार डॉक्टर संत राज सिंह बघेल को दिया ।

ज्ञापन में कहा गया है कि हाल ही में वर्षा और ओला पढ़ने से बर्बाद फसलों के लिए किसानों को मुआवजा दिया जाय। कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आसिफ़ रिज़वी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रियाज मनिहार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया गया।
ज्ञापन में विगत दिनों प्रदेश में ओला वृष्टि एवं अति दृष्टि के कारण सिद्धार्थ नगर जनपद में किसानों की गेहूं ,आलू ,तिलहन आदि की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है परंतु अभी तक किसानों को उनकी फसल के नुकसान की कोई सहायता नहीं मिल पाई है। जिसे तत्काल दिए जाने की आवश्यकता है। इस दौरान अकबर अहमद ,अर्जुन कनौजिया, वालीउल्लाह हाशमी, प्रदीप कुमार वाल्मीकि, रानू ,लकी ,रेहान, नौशाद आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india