ताज़ा खबर

केन्द्र सरकार ने आम आदमी को छला है : लतीफ

प्रभाव इंडिया विशेष                             zcamera-20161113_222351

आम आदमी पार्टी पूर्वांचल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंजिनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ़ से रविवार को प्रभाव इडिया से देश के वर्तमान हालात पर बात चीत हुई, जिसके कुछ प्रस्तुत हैंं ।

देश का आम आदमी आज प्रधानमंत्री मोदी के अपरिपक्व और अदूरदर्शी निर्णय की मार झेल रहा है। काला धन बाहर लाने और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के मोदी सरकार के सभी वादे  झूठ निकले हैं।
उक्त बातें प्रभाव इंडिया से बात करने के दौरान आम आदमी पार्टी पूर्वांचल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंजिनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ़ ने कही।इंजीनियर क़ाज़ी इमरान ने कहा कि 8 नवम्बर की रात्रि में देश के नाम सन्देश के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गयी अधिकांश बातें झूठ साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि नोट की मान्यता समाप्त होने और दो हज़ार की नोट आने जैसी खबरे देशहित में बिलकुल गुप्त रखी गयी है लेकिन 27 अक्टूबर को देश के एक प्रसिद्द अखबार के कानपुर संस्करण समेत कई अन्य संचार माध्यमो में इस आशय की एक खबर छपी अथवा प्रसारित हो चुकी थी, ये बात अलग है कि आम जनमानस ने इस बाबत विशेष ध्यान नही दिया। आप नेता ने कहा कि इस निर्णय को प्रभाव में लाने से पहले सरकारी अमले ने तनिक भी वर्क आउट नही किया था,  दो हज़ार की नईं नोटों का एटीएम मशीन संगत ना होना सरकार और सरकारी अमले की हद दर्जे की लापरवाही को दर्शाता है। ज़िम्मेदारों के इस निकम्मेपन का खामियाजा आज आम जनमानस भुगत रहा है। इंजीनियर इमरान लतीफ़ ने कहा कि मोदी सरकार का यह फैसला पूर्णरूप से अपरिपक्व है जिससे वर्तमान के साथ भविष्य में देश की अर्थव्यवस्था एवं आम जनमानस के जीवन यापन के स्तर पर गहरा आघात पहुचने वाला है। ढाई लाख से अधिक जमा करने पर 200% जुर्माने को आप नेता ने प्रधानमंत्री मोदी की तानाशाही सोच की उपज करार दिया है।
इमरान ने कहा कि आज देशभर के बैंकों के सामने सिर्फ और सिर्फ आम आदमी ही कतारबद्ध नज़र आ रहा है, कोई भी धन्नासेठ या काला धन रखने वाला इन लम्बी लाइनों में नज़र नही आ रहा। fb_img_1479055273281_1इमरान ने आरोप लगाया के भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोगों ने पहले से ही काले धन को सफ़ेद करने का बंदोबस्त कर लिया था और अब सारा दर्द देश का आम आदमी ही झेल रहा है, देश की आम जनता आगामी चुनावों में बीजेपी को करारा सबक़ सिखाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india