ताज़ा खबर

CollageMaker_20220501_093507531_copy_600x450

अमेरिकी विश्वविद्यालय ने डॉक्टर भास्कर शर्मा की किया प्रशंसा, लोगों में हर्ष

CollageMaker_20220501_093507531_copy_600x450

डॉ शर्मा अब तक बना चुके हैं 30 दर्जन से अधिक विश्व रिकॉर्ड..

डॉ शर्मा अब तक पा चुके हैं देश-विदेश से 73 दर्जन से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड…
डॉ शर्मा लिख चुके हैं 13 दर्जन से अधिक पुस्तकें…

Prabhav India News 

विश्व प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक व गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित सैकड़ों वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी व सैकड़ों पुस्तकों के लेखक सिद्धार्थ नगर के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर भास्कर शर्मा को 30 अक्टूबर 2023 को प्रशंसा पत्र दिया गया lपूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का समयक निर्वहन करने के लिए तथा देश ,विदेश में होम्योपैथी के प्रचार प्रसार, शोध कार्यों को करने के लिए प्रशंसा पत्र दिया गया हैl यह प्रशंसा पत्र ग्लोब ईगल यूनिवर्सिटी अमेरिका के वाइस चांसलर जनरल जीएम जेबी सिंह ने दिया है l
डेढ़ सौ से अधिक पुस्तकों के लेखक व 900 से अधिक सम्मान प्राप्त चिकित्सक डॉ भास्कर शर्मा को अमेरिका विश्विद्यालय द्वारा प्रशंसा पत्र मिलने पर ,प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ सुरेश अग्रवाल, सहायक निदेशक राजभाषा विभाग भारत सरकार के डॉक्टर रघुवीर शर्मा, सीबीयू यूनिवर्सिटी टोंगा के अंतरराष्ट्रीय डीन डॉक्टर वेगराज सिंह, डॉ रामबालक सिंह होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज गया के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर रविंद्र कुमार, पूर्व न्यायाधीश राज्य उपभोक्ता आयोग उत्तर प्रदेश डॉ चंद्रभाल सुकुमार,प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार गुप्ता,प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार गुप्ता,डॉ रविंद्र कुमार डॉ सी एल यादव डॉक्टर ओपी श्रीवास्तव जस्टिस गंगा प्रसाद श्रीवास्तव जी, डॉक्टर अंबुज सिंह डॉक्टर नितेश मिश्रा डॉ बीके बजाज, डॉ सुरेश उजाला, डॉ.गुलनाज बानो,इंजीनियर अनिल कुमार गौड़, गोविंद मौर्य,संतोष महेश कृष्णा लाल यादव कृष्ण कुमार पाठक आदि लोगों ने बधाइयां दीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india