उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
मुम्बई मे अरशद खुर्शीद का हो रहा है जोरदार स्वागत, दर्जनों स्थानों पर हुई सभा
November 13, 2016 4:16 pm
मुम्बई से शहबाज़ मनिहार “प्रभाव इंडिया” के लिए
मुम्बई : इटवा – सिद्धार्थनगर के बसपा प्रत्याशी अरशद खुर्शीद का मुम्ई के उपनगरीय इलाकों में जबरदस्त जनसम्पर्क जारी है , जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है । वसई, भाायंदर, मीरा रोड दारूखाना ,भांडुप, सोनापुर ,वापी, नासिक आदि जगहों पर श्री अरशद खुर्शीीद का फूल मालाओं और पटाखों के बीच जोरदार स्वागत किया जा रहा है । बताया जाता है कि श्री खुर्शीदअपने ज़बरदस्त स्वागत से काफी गदगद हैं और वहां रह रहे क्षेत्रीय निवासियों का आभार व्यक्त कर रहे हैं ।बसपा नेता अरशद खुर्शीद के पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन में साजिद खान का महत्तवपूर्ण योगदान बताया जा रहा है ।