ताज़ा खबर

CollageMaker_20221029_212400930_copy_600x450

डुमरियागंज राप्ती तट पर छठ पूजा को लेकर तैयारियां हुई पूरी, पुलिस एलर्ट | Prabhav India

CollageMaker_20221029_212400930_copy_600x450

छठ पूजा के लिए तैयारी दीवाली के पूर्व से हो जाती है प्रारंभ
इस पर्व का व्रत सभी के लिए माना गया है कठिन

जीएच कादिर /प्रभाव इंडिया
सिद्धार्थनगर । आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत शुक्रवार सुबह से हो गई है। जिसके लिए जिले के अन्य स्थानों सहित डुमरियागंज राप्ती तट पर खास इंतजाम किए गए है। प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए अंतिम तैयारी पूरी कराने में लगे हुए हैं।

कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत नहाए खाए से होती है। छठी व्रती को 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखना होता है। अगले दिन शाम को खरना की पूजा की जाती है। इसमें लकड़ी के चूल्हे पर गुड़ की खीर बनाकर प्रसाद की तरह खाई जाती है। ऐसी मान्यता है कि षष्ठी देवी का आगमन खरना पूजा के बाद शुरू हो जाता है। छठ के महापर्व पर सूर्य देव की पूजा का खास महत्व है। जिसे सूर्य षष्टि के नाम से भी जाना जाता है। पंडित राकेश शास्त्री ने बताया कि यह व्रत संतान और घर में सुख शांति के लिए रखा जाता है। चार दिनों के इस पर्व मे पहले दिन नहाए खाए दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते है। जिसके बाद व्रत का पारण होता है। भनवापुर ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि पंडित लवकुश ओझा ने बताया कि पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर राप्ती नदी के तट पर निरीक्षण किया गया। जहां साफ सफाई, बिजली, वेदियां आदि की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। रविवार शाम को व्रती डूबते व सोमवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। कोतवाल संजय मिश्रा ने बताया कि त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस की भरपूर व्यवस्था रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india