अपराधउत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर | मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हत्या के मामले में अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी, एसपी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
October 28, 2022 3:39 pm
जीएच कादिर / प्रभाव इण्डिया
सिद्धार्थनगर । जिले के सदर थाना की जेल के निकट बुधवार की रात्रि लक्ष्मी विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समितियों के युवाओं से कहासुनी के दौरान मामूली धक्का-मुक्की के बाद दूसरे पक्ष के सागर यादव व मुन्ना यादव द्वारा राहुल वर्मा की चाकू से निर्मम हत्या कर दी गई थी।
मामला जिला मुख्यालय का होने की वजह से ऐसी घटना पुलिस के लिए किरकिरी का सबब बन गई। इसलिए एसपी के निर्देश पर एसओजी व सदर थाना की पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया।
शुक्रवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि राहुल वर्मा की हत्या मामले में गिरफ्तारी की गई है। अभियुक्तों में सागर यादव पुत्र रविंद्र यादव, अंकित यादव पुत्र राजकुमार यादव, मोनू यादव पुत्र प्रभु दयाल, सजीवन यादव पुत्र गुरु चरण यादव नगर पंचायत वार्ड रामनगर थाना सिद्धार्थ नगर एवं राजन यादव निवासी दूसरी थाना चिल्हिया सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है। जिनको मुकदमा अपराध संख्या 307 / 2022 धारा 302, 147, 148,149 व 4/25 अधिनियम बढ़ोतरी के तहत जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी करने में थानाध्यक्ष सदर तहसीलदार सिंह, एसआई जीवन त्रिपाठी, एस आई चिल्हिया चंदन सिंह सहित एसओजी टीम का सराहनीय योगदान रहा।