ताज़ा खबर

CollageMaker_20221001_090930872_copy_600x450_1

शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में डांडिया एवं गरबा नाइट उत्सव का हुआ आयोजन | Prabhav India

CollageMaker_20221001_090930872_copy_600x450_1

प्रभाव इंडिया संवाददाता

सिद्धार्थनगर 30 सितंबर 2022 । पकड़ी -चौराहा स्थित शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में नवरात्र दुर्गा पूजा के पर्व के शुभ अवसर पर डांडिया और गरबा नाइट उत्सव का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के विशाल प्रांगण को सुसज्जित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता श्रीवास्तवा जी, विशिष्ट अतिथि सी0ओ0 महिला श्रीमती मीरा चौहान, अध्यक्ष श्री नितिन श्रीवास्तव, प्रबंधक श्री अनुराग गोयल एवं प्रधानाचार्य श्री वैभव वैंटू संयुक्त रूप से मां दुर्गा के प्रति चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का आरंभ छात्राओं की माताओं के द्वारा मां दुर्गा की आराधना आई तेरी भवन ,मैया देदे शरण भक्ति गीत के द्वारा हुआ। इस उत्सव में छात्र-छात्राओं के माताओं ने धूमधाम से डांडिया गरबा उत्सव में भाग लिया। इसमें प्रतिभाग करने वाली माताएं देर रात तक डांडिया और गरबा का आनंद प्राप्त करती रहीं। कार्यक्रम के अंत में वेस्ट कास्टेयूम शो और वेस्ट डांडिया शो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती सुष्मिता सिंह अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम विजेता बेस्ट कास्टेयूम रहीं द्वितीय श्रीमती दीपिका सिंह और बेस्ट डांडिया विजेता श्रीमती ज्योत्स्ना पांडेय रही। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में सफल हुई माताओं को मुख्य अतिथि श्रीमती सुमीशा श्रीवास्तवा जी एवं श्रीमती मीरा चौहान के द्वारा पुरस्कार स्वरूप शिल्ड प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री नितिन श्रीवास्तवजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि -इस उत्सव के माध्यम से माताओं ने भारतीय संस्कृति का संदेश दिया। समापन अवसर पर स्कूल के शिक्षाविद् प्रधानाचार्य श्री वैभव वैंटू ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट की तथा उन्होंने इस उत्सव पर बताया कि- इस तरह की उत्सव मनाने से देश तथा समाज में आपसी सौहार्द कायम होता है ।
अंत में सभी लोगों में मिष्ठान एवं फलाहार वितरित किया गया और सभी ने परस्पर भाईचारा एवं सद्भाव की प्रेरणा लेकर अपने-अपने सदन को गये।
इस कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती इप्सिता दत्ता राय ने की तथा मंच का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्री तृष्णा पांडेय एवं नवीन तिवारी जी ने किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षको की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india