उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसमाजसिद्धार्थनगर
फलाहार से आपसी सौहार्द को मिलता है बल है : राघवेन्द्र प्रताप सिंह | Prabhav India
September 28, 2022 1:23 pm
डुमरियागंज ब्लाक परिसर में प्रधान संघ की तरफ से आयोजित हुआ फलाहार कार्यक्रम
जीएच कादिर / प्रभाव इंडिया
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर
। स्थानीय ब्लाक परिसर मे बुधवार सांय करीब चार बजे नवरात्र के अवसर पर डुमरियागंज के प्रधान संघ दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे द्वारा फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्रमणि त्रिपाठी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र त्रिपाठी और संचालन क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि फलहार कार्यक्रम के आयोजन से हिन्दू समाज में समरसता का भाव जागृत होता है। लोगों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। नवरात्र व दशहरा पर्व को लेकर पूर्व विधायक ने लोगो को आगाह करते हुए कहा कि मॉ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान भक्ति गीतों व डीजे की जगह डंका का उपयोग पर जोर देने का प्रास करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मणि त्रिपाठी व कार्यक्रम आयोजक प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे पाण्डेय ने कहा कि नवरात्र का पर्व सुख समृद्धि लेकर आता है। ऐसे समय व्रत व पूजन अर्चन से विशेष फल प्राप्त होता है। इस दौरान बीडीओ अमित सिंह, भाजपा नेता अशोक अग्रहरि, राजेश्वर त्रिपाठी, दिनेश पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, प्रेम पाण्डेय, पप्पू श्रीवास्तव, प्रमोद पाण्डेय, धर्मेंद्र पाण्डेय, केशभान चौधरी, सचिन श्रीवास्तव, मनीष सिंह, डंपु पाण्डेय, कुलदीप, अजय, अमरनाथ, आदित्य कुंवर,सोनू तिवारी, अजीत उपाध्याय, चन्द्रभान, हरिनिवास पाण्डेय, लकी शुक्ला, जहीर फारुकी, वसीम अहमद, मकसूद, आदि मौजूद रहे।