ताज़ा खबर

CollageMaker_20220909_123426431_copy_600x450_1

ईमान व इंसाफ की खातिर कर्बला में शहीद हो गए इमाम हुसैन : मौलाना, शाहिद नकवी

CollageMaker_20220909_123426431_copy_600x450_1

मोहर्रम की दसवीं तारीख को हज़रत इमाम हुसैन की हुई थी पाकीज़ा शहादत

जीएच कादिर/प्रभाव इंडिया

सिद्धार्थनगर । जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कस्बा हल्लौर स्थित शाह आलमगीर वक्फ बोर्ड इमामबाड़ा में अंजुमन फरोग मातम के बैनर तले आयोजित दस दिवसीय मजलिस की अंतिम रात्रि मौलाना शाहिद अली नकवी ने खिताब किया। जिसे सुनने के लिए अकीदतमंदों की भारी भीड़ उपस्थित रही।

बुधवार रात्रि अंतिम मजलिस को खिताब करते हुए बरेली से आए मौलाना शाहिद अली नकवी ने कहा कि दुनिया में इस्लाम अपने अच्छे उसूलो के बल पर फैला हुआ है। आपसी भाईचारा, मेल मोहब्बत, सभी धर्मों का सम्मान करना असल में इमाम हुसैन को याद करना है। शहीद इमाम ने अपनी शहादत से दुनिया को संदेश दिया कि जुल्म किसी भी इंसान पर न करो। हमेशा हक बात बोलो और हक के रास्ते पर चलते रहो। चाहे इसके लिए बड़ी बड़ी कुर्बानी भी देनी पड़े। तभी इस्लाम का मकसद भी पूरा भी पूरा होगा और उनके चाहने वालों का किरदार भी पता चलेगा। अंत में शहीद ए कर्बला का वाक्या को बयान किया जिसे सुनकर मौजूद अकीदतमंदों की आंखें आंसुओं से भर गयी और मजलिस को समाप्त किया। मजलिस के पूर्व मर्सिया हैदरे क़र्रार व उनके साथियों ने पढ़ा। इस मौके पर मेहंदी हैदर, अंजुमन के सेक्रेट्री तस्कीन हैदर ,शकील गुड्डू , नौशाद एडवोकेट, हैदर अब्बास मुन्ना,शबीह मास्टर,तशबीब हसन, अहमद अब्बास पप्पू,काजिम रजा,फहीम हैदर,ताजीम अतहर, शकील लेखपाल,वज़ीर हैदर विलियम, जानशीन हैदर किसान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india