ताज़ा खबर

CollageMaker_20220825_213443871_copy_600x450

Prabhav India | दो सगे भाइयों पर अचानक विद्युत पोल गिरा, गम्भीर हालत में लखनऊ रेफर, डुमरियागंज का मामला

CollageMaker_20220825_213443871_copy_600x450

डुमरियागंज कस्बा के मंदिर चौराहे पर गुरुवार सांय लगभग 6 बजे हुई घटना 

 

प्रभाव इण्डिया/ सिद्धार्थनगर

 

जीएच कादिर / प्रभाव इण्डिया

सिद्धार्थनगर । कभी कभी कुछ ऐसी अनहोनी बातें हो जाती है। जिसको देखने व सुनने वाला स्तब्ध हो जाता है। गुरुवार सायं लगभग 6 बजे डुमरियागंज कस्बा के मंदिर चौराहे पर ऐसा ही कुछ हुआ। वहां स्थित मंदिर के बाउण्ड्री से सटे एक हाईमास्ट लगा विद्युत पोल अचानक गिर गया। जिसकी चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको बेंवा सरकारी अस्पताल से इलाज कर लखनऊ केजीएमसी भेज दिया गया है।

डुमरियागंज नगर पंचायत के वार्ड नं 10 अग्रसेन नगर निवासी अशोक सोनी के दो पुत्रों में विशाल सोनी उम्र 30 व आकाश सोनी उम्र 26 एक बाइक से कस्बे की बाजार से निकल कर बस्ती मार्ग की तरफ किसी काम से जा रहे थे। अभी जैसे ही मंदिर चौराहा पर पहुंचे ही थे कि वहां स्थित मंदिर के निकट हाईमास्ट लगा विद्युत पोल अचानक ज़मीन पर गिर गया। जिसकी चपेट में बाइक सहित दोनों लोग आ गए। और गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों ने तुरंत घायल भाईयों को इलाज के लिए स्थानीय प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां फर्स्ट ऐड कर बेंवा सीएचसी एंबुलेंस के जरिए भेजा गया। वहां से डाक्टरों ने कुछ और इलाज कर विशाल को सीने व अन्य जगहों पर गंभीर रूप से घायल होने व आकाश को अधिक चोटे लगने की वजह से लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर इंस्पेक्टर संजय मिश्रा अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने बताया कि घायलों को बेंवा सीएचसी से इलाज के बाद परिजनों के साथ केजीएमसी लखनऊ भेजा गया है। इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। वही विद्युत पोल की जर्जर हालत को लेकर आम जनता में नगर पंचायत के जिम्मेदारों के प्रति तरह तरह की चर्चा सुनने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india