उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज में चिन्कू यादव के नेतृत्व में सपाईयों ने निकाली तिरंगा यात्रा, देशभक्ति का दिखा जुनून
August 13, 2022 11:11 am
सैकड़ों बाइक सवार लोगों के हाथों मे दिखा राष्ट्रीय ध्वज, बुलंद आवाज में निकले देशभक्ति नारे
समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर निकाली गई तिरंगा यात्रा : चिंकू यादव
जीएच कादिर / प्रभाव इंडिया
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व सपा नेता रामकुमार उर्फ चिन्कू यादव के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा टेलीफोन एक्सचेंज के सामने स्थित उनके कार्यालय से शनिवार दोपहर 12 बजे निकाली गई। जो कस्बा के मुख्य मार्गों से होते हुए तहसील के रास्ते बैदोला चौराहे पहुंची। जहां से वापिस लौटकर कार्यालय पर आयोजित जनसभा में तब्दील होकर समाप्त हो गई।
आयोजित तिरंगा यात्रा के संबंध में जनसभा के दौरान राम कुमार चिंकू यादव ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हर नागरिक खुशी के मारे झूम रहा है। जिसका परिणाम सड़कों पर निकलने वाली अनेकों तिरंगा यात्रा की भीड़ दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा ये तो जन जन में रची बसी देशभक्ति की भावना है। लेकिन असली आज़ादी तब महसूस होगी जब देश का किसान ,मजदूर नौजवान खुशहाल जिंदगी बिताएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि इन सबके जीवन में अच्छे दिन का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने सिर्फ छलावा किया बल्कि मंहगाई के बोझ के नीचे दबा दिया। जिससे जानता में त्राहि त्राहि मची हुई है। अंत में उन्होंने यात्रा में शामिल सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी लोग इसे जश्न के साथ मनाए और अपने अपने घरों व दुकानों पर तिरंगा झंडा जरूर फहराए तभी आजादी के अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर सत्यनारायण यादव, रघुनंदन पाण्डेय,अतीकुरर्हमान राईनी, अवधेश सिंह, अज्जू सिंह, दिनेश श्रीवास्तव,फरहान ख़ान,विजय यादव,अनीश ख़ान,मतीबुललाह अहमद,नसीम अहमद,कैश ख़ान,अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।