ताज़ा खबर

CollageMaker_20220812_224421367_copy_600x450

तिलगडिया में आपसी रंजिश में खूनी संघर्ष, महिलाएं घायल, थाने में दी तहरीर

CollageMaker_20220812_224421367_copy_600x450

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम तिलगडिया बुजुर्ग में गुरुवार देर रात्रि हुई मारपीट का मामला

प्रभाव इण्डिया – संवाददाता

सिद्धार्थनगर । गुरुवार की देर रात डुमरियागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दो परिवारों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें चले लाठी डंडों व धारदार हथियार से एक पक्षा से दो महिला व एक पुरुष घायल हो गए। घायलों के परिजनों ने जिन्हें इलाज के लिए बेंवा सीएचसी पहुंचाया। जहां इलाज जारी है। वही घायल परिवार की महिला के तरफ़ से पुलिस को मामले में कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है।

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम तिलगडिया बुजुर्ग निवासिनी नन्ही बानो 58 पत्नी शाहिद हुसैन ने बताया कि मेरे व गांव के ही अन्य परिवार नफीस फातिमा के बीच गुरुवार रात्रि लगभग 10 बजे पुरानी रंजिश का झगड़ा छिड़ गया। जिसमें कहा सुनी होते होते नफीस फातिमा की तरफ से लाठी डंडे व धारदार हथियार चलने लगे। जिससे मैं और मेरा बेटा जहीर अब्बास 35 व उसकी पत्नी तबस्सुम फातिमा 31 गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद अन्य घर वालों ने इलाज के लिए बेंवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हम लोगों को पहुंचाया। जहां पर घायलों का उपचार समाचार संज्ञान में आने तक डाक्टरों की देखरेख में चल रहा था।

इस संबंध में डुमरियागंज थाना के कोतवाल संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि मामले की तहरीर शुक्रवार को नन्ही बानो की तरफ से मिली है।जिनका इलाज बेंवा सीएचसी में चल रहा है। डाक्टरी रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india