उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज में बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्यों ने निकाली तिरंगा संकल्प यात्रा | Prabhav India
August 9, 2022 1:43 pm
युवाओं ने हाथों में राष्ट्रध्वज लेकर निकाली संकल्प यात्रा
जीएच कादिर / प्रभाव इंडिया
सिद्धार्थनगर । भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा के आह्वान पर डुमरियागंज मंडल में तिरंगा संकल्प यात्रा निकालकर राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।इस यात्रा में शामिल बाइक सवार दर्जनों युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर वंदेमातरम,भारत माता की जय व इंकलाब जिन्दाबाद के नारे लगाए।
मंगलवार को तिरंगा संकल्प यात्रा के नेतृत्व कर्ता के रूप में भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य गौरव सोनी ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इस बार देश में अमृत महोत्सव मनाया जाएगा।जिसके क्रम में 9 अगस्त को डुमरियागंज मंडल के मंदिर चौराहे से माता शुरू की गई जो तेलियाना मोहल्ला होते हुए राप्ती नदी पहुंची। वहां से वापिस होकर इटवा मार्ग से होते हुए बैदोला चौराहे पर पहुंच कर समाप्त हुई है। उन्होंने कहा कि आजादी के समय को कई युवाओं ने अपनी कुर्बानी दी थी। इसलिए आज का युवा 75 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए पूरे जोश खरोश के साथ तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि भ्रमण के समय लोगों को अपने अपने घरों पर 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराने के लिए अपील किया गया है। इस दौरान आदित्य कुंवर, विवेक पाण्डेय,अनुराग पाठक, विपिन गौतम, कुलदीप पाण्डेय, अभिषेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।