उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रविचारशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
डॉ दीपक बने इंटरनेशनल प्रेस के सदस्य, बधाई
August 3, 2022 4:08 pm
सिद्धार्थनगर। जिले के ग्राम रमवापुर उर्फ नेबुआ (डुमरियागंज) निवासी, कई पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी,
जिले के वरिष्ठ पत्रकार डॉ दीपक श्रीवास्तव इंटरनेशनल प्रेस के सदस्य बनाये गए हैं।
यूनाइटेड नेशन जर्नलिस्ट इंटरगवर्नमेंटल ऑर्गेनाइज़ेशनल यूएसए ने डॉ दीपक श्रीवास्तव को भारत से अंतरराष्ट्रीय प्रेस का सदस्य बनाया है।
बता दें कई प्रतिष्ठित अखबार में बतौर ब्यूरो प्रभारी रह चुके वर्तमान में राज्य संवाददाता डॉ दीपक को इंटरनेशनल प्रेस के सदस्य बनाये गए जाने पर पत्रकार शिक्षाविद जीएच कादिर अजय श्रीवास्तव विक्रांत श्रीवास्तव पप्पू रिजवी मेहंदी रिजवी, नीलोत्पल दुबे रविंद्र गुप्ता राजेश पांडे राजेश यादव मोहम्मद इस्माइल संतोष श्रीवास्तव इंद्रमणि पांडे परमात्मा शुक्ला अभिमन्यु चौधरी आफताब आलम आदि द्वारा बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बता दें डॉ दीपक श्रीवास्तव को पूर्व में भी स्टेट, नेशनल, इंटरनेशनल जंनरलिस्ट अवार्ड के अनगिनत अवार्ड व डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी मिल चुकी है।