ताज़ा खबर

IMG-20220803-WA0024_copy_600x450

हल्लौर एसबीआई शाखा में आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों से सम्पर्क शुरू

IMG-20220803-WA0024_copy_600x450

जीएच कादिर

डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर ।  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हल्लौर की शाखा पर आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों को लेकर को बैठक में शुरू कर दी गई है । एसबीआई हल्लौर के प्रबंधक श्री पप्रसून शुक्ला ने बताया कि 2 तारीख से लेकर 9 अगस्त तक समाज के विभिन्न वर्गों से कांटेक्ट कर आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताया जायेगा । उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वीं वर्ष गांठ पर देश गौरव की अनुभूति कर रहा है । हमें इस जश्न को राष्ट्रवाद के रूप में मनाना चाहिए । आज़ादी बड़ी मेहनत और बलिदान से मिली है ।इसलिए इस अवसर का आनंद लें और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही तिरंगा फहराते हुए आजादी का जश्न मनाए ।श्री शुक्ला ने बताया कि 2 से लेकर 9 अगस्त तक समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क स्थापित कर कार्यक्रम के बारे में बताया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india