उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीसिद्धार्थनगर
पंपिंग सेट में फंसकर बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों में कोहराम
July 5, 2022 4:55 am
मृतका खेत में धान की रोपाई के लिए पंपिंग सेट से चलवा रही थी पानी
प्यास लगने पर पंपिंग सेट पर पानी पीने पहुंचने पर हुआ हादसा
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । मौत को एक बहाना चाहिए वह किसी न किसी रूप में आकर इंसान की जान ले लेती है। कुछ ऐसा ही हुआ त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित सिवान में धान के खेत में रोपाई के लिए पंपिंग सेट से पानी चलवा रही वृद्ध महिला के साथ। इस दौरान पानी पीने पंपिंग सेट पर पहुंची महिला की पंखो में साड़ी फसने से गला कट गया अधिक रक्तस्राव से मौत हो गई। शव आंखों के सामने देख कर परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के त्रिलोकपुर थाना अंतर्गत ग्राम पिपरा कानूनगो निवासिनी सूर्य मती 60 पत्नी स्वर्गीय गरीलाल अपने 4 वर्षीय नाती को लेकर सोमवार सुबह खेत में धान रोपाई कराने के लिए पंपिंग सेट से पानी चलवाने गई थी। इस बीच प्यास लगने पर गला तर करने के लिए पंपिंग सेट पर पहुंच गई। अभी जैसे ही पानी पीने के लिए मुंह को निकल रही धारा के सामने लगाया कि साड़ी का पल्लू उसके पंखों में फंस गया जिससे गला कट गया और अधिक खून बहने की वजह से मौके पर गिर गई।वही पंपिंग सेट में फसने की आवाज सुनाई देने पर पास के खेत में कार्य कर रहे लोग दौड़ कर मौके पर पहुंच गए। तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है।मामले की सूचना अन्य रिश्तेदार को देने के बाद शव को लेकर घर तक पहुंचाया। जहां पर दर्दनाक तरीके से हुई बुजुर्ग महिला मौत को देखकर परिजनों मे कोहराम मच गया।वही गांव में सन्नाटा पसर गया।
मृतक महिला के तीन बेटा रहते है बाहर
मृतका सूर्य मती विधवा है। इनके तीन बेटा शहरों में रहकर रोजी रोजगार से जुड़े हुए हैं। एक के साथ व दो बेटा के पत्नी व बच्चे गांव पर ही रहते हैं। परिजनों के मुताबिक इस मामले में किसी प्रकार की पुलिसिया कार्रवाई नहीं की गई है और गांव के ही निकटतम स्थित नदी तट पर अंतिम संस्कार शाम तक धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार संपन्न करा दिया गया है।
बोले जिम्मेदार–
इस संबंध में त्रिलोकपुर के थानाध्यक्ष विद्याधर कुशवाहा से मामले की तहकीकात की गई तो उनका कहना था कि मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है।हल्का सिपाही को भेजकर पता करवाता हूं।