उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसमाजसिद्धार्थनगर
Breaking | भारत भारी नगर पंचायत चेयर मैन पद हेतु एडवोकेट जलाल लड़ेंगे चुनाव
May 1, 2022 3:03 pm
प्रभाव इंडिया
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर ।नवसृजित भारत भारी नगर पंचायत से युवा एडवोकेट जलाल अहमद ने चेयरमैन का चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो पौराणिक स्थल भारत भारी को वैश्विक पहचान दिलाने में कमी नहीं छोडूंगा ।
साथ ही साथ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करुंगा । मैं एक पढ़ा लिखा भारतीय नागरिक हूं इस नाते क्षेत्र की गंगा जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा ।
विकास कार्य उनके मुख्य एजेंडे में होगा । नगर पंचायत के अधीन सभी विभागों में पारदर्शिता होगी और जनहित के हर कार्य बिना किसी रूकावट के किए जाएंगे । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल वह समाजवादी पार्टी में है और उन्होंने अपने निर्णय से सभी पदाधिकारियों को अवगत भी करा दिया है ।इसलिए नवंबर दिसंबर में होने वाले पंचायत चुनाव में वह चेयरमैन पद के लिए अवश्य चुनाव मैदान में उतरेंगे, वह क्षेत्र में लगातार सक्रिय भूमिका में हैं।