ताज़ा खबर

CollageMaker_20220501_093507531_copy_600x450

Prabhav India | डॉक्टर भास्कर शर्मा को मिला बेस्ट डॉक्टर अवॉर्ड 2022

CollageMaker_20220501_093507531_copy_600x450

डॉ शर्मा अब तक बना चुके हैं 30 दर्जन से अधिक विश्व रिकार्ड

डॉ शर्मा अब तक पा चुके हैं देश-विदेश से 62 दर्जन से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

डॉ शर्मा लिख चुके हैं 13 दर्जन से अधिक पुस्तकें

GH Qadir

सिद्धार्थनगर । प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सा व गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित सैकड़ों वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी व सैकड़ों पुस्तकों के लेखक सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर भास्कर शर्मा को 22 अप्रैल 2022 को महाराष्ट्र में इंटरनेशनल बुक ऑफ क्रिएटिव रिकॉर्ड ने डॉक्टर भास्कर शर्मा को बेस्ट डॉक्टर अवॉर्ड 2022 मिला है lयह अवार्ड रिकॉर्ड बुक के डायरेक्टर ने दिया हैl यह पुरस्कार सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश के डॉ भास्कर शर्मा को उनके द्वारा होम्योपैथी में किए गए शोध कार्यों व उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है lअभी हाल ही में यूनाइटेड नेशन वेलफेयर फाउंडेशन अमेरिका द्वारा 19 मार्च को भी डॉक्टर भास्कर शर्मा को प्रशंसा पत्र के साथ एक लाख का पुरस्कार भी दिया गया हैl बैक पीपुल काउंसिल महाराष्ट्र में भी एक लाख का पुरस्कार दे चुके हैंl डॉ शर्मा को पूर्व राष्ट्रपति अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप जी ने अपने राष्ट्रपति भवन से प्रेसीडेंशियल एक्टिव लाइफ स्टाइल अवार्ड तथा प्रेसीडेंशियल यूथ फिटनेस अवॉर्ड विथ गोल्ड मेडल से भी नवाजा जा चुका है, इतना ही नहीं डॉक्टर शर्मा को गूगल ने बेस्ट रिसर्च स्कॉलर का भी प्रमाण पत्र दिया हैl डॉ शर्मा को पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव जी ने सर्जना पुरस्कार के साथ बीस हजार रुपए का पुरस्कार भी प्रदान किया था lइसके अलावा डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन इंटरनेशनल अवॉर्ड लंदन, वरिष्ठ होम्योपैथिक इंटरनेशनल अवॉर्ड सिंगापुर, डॉ एलेन इंटरनेशनल अवॉर्ड थाईलैंड, डॉक्टर कैंट इंटरनेशनल अवॉर्ड मलेशिया, ग्लोबल आइकॉन पर्सनैलिटी ऑफ होम्योपैथी दुबई, होम्योपैथी शिरोमणि इंटरनेशनल अवॉर्ड मस्कट, स्टार आफ होम्योपैथी अवॉर्ड लंदन, ग्लोबल एनवायरमेंटल अवार्ड फिलीपींस, साहित्य रत्न अवॉर्ड कनाडा, बेस्ट होम्योपैथी अवार्ड नाइजीरिया, ग्लोबल आईकॉन पर्सनालिटी अवार्ड अफ्रीका, इंटरनेशनल पीस अवॉर्ड इंडोनेशिया, डॉक्टरेट अवॉर्ड अल्जीरिया, होम्यो भूषण काठमांडू, होम्योपैथी श्री गोवा, होम्योपैथी रत्न, चिकित्सा रत्न सम्मान प्राप्त कर चुके हैंlडॉ भास्कर शर्मा ने दुनिया में सबसे बड़ी गुर्दे की पथरी को तथा दुनिया में सबसे अधिक गुर्दे की पथरी बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा गलाने पर, दुनिया की सबसे बड़ी बच्चेदानी की गांठ बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा गलाने पर, दुनिया में सबसे अधिक मरीज देखने ,दुनिया में सबसे अधिक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने,होम्योपैथी के जन्मदाता डॉक्टर हनीमैन जयंती पर ग्रामीण अंचल में लंबी मानव श्रृंखला बनाने हेतु,होम्योपैथिक औषधि द्वारा अधिकतम रोगियों को गर्भाशय में गांठ को ठीक करने हेतु, वर्ष 2017 में बाल झड़ने वाले अधिकतम मरीजों की समस्या होम्योपैथी औषधि द्वारा दूर करने हेतु, होम्योपैथी के जन्मदाता के स्मारिका के लिए पोस्टर,छायाचित्र, पुस्तक, टिकट, सिक्का, अन्य सामग्री के लिए, होम्योपैथिक औषधि से मानसिक रोगियों को ठीक करते हुए रोगी ना होने का एहसास कराने हेतु, होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप में साहित्य की अधिकतम(51) पुस्तकों के लेखन हेतु, होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के विभिन्न विषयों पर अधिकतम (90) पुस्तकों के लेखन हेतु, अधिकतम नवजात बच्चों को मुफ्त परामर्श देने हेतु, खसरा नियंत्रण हेतु 3 विकासखंडों के सरकारी स्कूल के अधिकतम बच्चों को (15753) को मुफ्त दवा वितरण करने हेतु, अधिकतम छात्रों (10000) को मुफ्त परामर्श देने हेतु, वर्ष 2017 में अधिकतम लड़कियों (11,000) को मुफ्त चिकित्सा परामर्श देने हेतु, डॉक्टर भास्कर शर्मा द्वारा लिखित होम्योपैथिक गीत को (1000) लोगों द्वारा गाने हेतु,वर्ष 2017 में मधुमेह के अधिकतम रोगियों को मुफ्त परामर्श देने हेतु ,बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा महिलाओं सबसे बड़ी एडनेक्सल सिस्ट को गलाने हेतु ,सबसे बड़ी गुर्दे की गांठ को बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा गलाने हेतु दिया गया। इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में डॉ भास्कर शर्मा व होम्योपैथी का नाम दर्ज हो गया । डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता, डॉ विनोद प्रसाद ,डॉ अमित,सुनील वर्मा ,संजय त्रिपाठी, भूमिधर विश्वकर्मा ,दीपक कनौजिया, जितेंद्र चौरसिया, अमन श्रीवास्तव, कृष्णा लाल यादव, कृष्ण कुमार पाठक, संतोष कुमार मौर्य, नवनीत सिंह आदि लोगों ने बधाइयां दीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india