ताज़ा खबर

CollageMaker_20220413_130154230_copy_600x450

भारत भारी में भरत महोत्सव का शुभारंभ पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया | Prabhav India

CollageMaker_20220413_130154230_copy_600x450

प्रभु श्रीराम की तरह भरत का भी जीवन अनुकरणीय- पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह

जीएच कादिर/प्रभाव इंडिया

सिद्धार्थनगर । मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम राम के अनुज भरत का जीवन महान व अनुकरणीय है।वह सभी देशवासियों के लिए आदर,पूजा और सम्मान के अधिकारी है।
यह बातें मंगलवार रात्रि डुमरियागंज क्षेत्र के भारतभारी मंदिर परिसर में आयोजित पांच दिवसीय भरत महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत भारी की ऐतिहासिक व पैराणिक स्थली पर उक्त महोत्सव का आयोजन जहां इस धरती की महत्ता को बढ़ाएगा वहीं इसी आयोजन में श्रीरामलीला का सजीव मंचन देखने के साथ कथा का भी लोग हर दिन अनुश्रवण करेंगे। जो सनातन संस्कृति को बढ़ावा देगा। उन्होंने सभी क्षेत्रीय लोगों से महोत्सव को सफल बनाने के लिए भाग लेने की अपील किया है। इस मौके पर नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, रमेश पाण्डेय एडवोकेट,अजय पाण्डेय, लवकुश ओझा, कमलेन्द्र त्रिपाठी, अंकित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india